खतरे में 6500 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी, Dell जल्द कर सकती है छंटनी, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: February 6, 2023 02:35 PM2023-02-06T14:35:03+5:302023-02-06T14:36:18+5:30

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, को-चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी जेफ क्लार्क ने कहा कि बाजार की स्थितियों पर कंपनी निर्भर है।

Dell to slash over 6600 jobs in latest tech layoffs | खतरे में 6500 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी, Dell जल्द कर सकती है छंटनी, जानें मामला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsडेल टेक्नोलॉजीज इंक वैश्विक कार्यबल की 5 फीसदी नौकरियां खत्म करने वाली है6,650 कर्मचारियों की छंटनी होने वाली हैएचपी इंक ने नवंबर में 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़ी से बड़ी कंपनियां बड़े पैमाने में छंटनी कर रही हैं। अब इस लिस्ट में डेल टेक्नोलॉजीज इंक भी शामिल हो रही है। कंपनी वैश्विक कार्यबल की 5 फीसदी नौकरियां खत्म करने वाली है यानी 6,650 कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, को-चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी जेफ क्लार्क ने कहा कि बाजार की स्थितियों पर कंपनी निर्भर है। अपने वर्कफोर्स को डेल भविष्य में घटा सकती है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग विश्लेषक आईडीसी ने कहा कि प्राथमिक डेटा शो पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट 2022 की चौथी तिमाही में तेजी से गिरा। आईडीसी के अनुसार, प्रमुख कंपनियों में डेल ने 2021 में इसी अवधि की तुलना में सबसे बड़ी गिरावट देखी, जोकि 37 फीसदी है। डेल अपने राजस्व का लगभग 55 फीसदी कंप्यूटर्स से उत्पन्न करता है। 

क्लार्क ने कर्मचारियों से कहा कि पिछले लागत-कटौती के उपाय, जिसमें भर्ती पर रोक और यात्रा की सीमा शामिल है, अब पर्याप्त नहीं हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विभाग के पुनर्गठन, नौकरी में कटौती के साथ, दक्षता को चलाने के अवसर के रूप में देखा जाता है। छंटनी ने हाल के महीनों में तकनीकी क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिसमें डेल के अलावा और भी कई कंपनियां शामिल हैं। 

बता दें कि एचपी इंक ने नवंबर में 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। सिस्को सिस्टम्स इंक और इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कोर्प ने कहा कि वे लगभग 4,000 कर्मचारियों को हटा देंगे। कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 649 फीसदी अधिक है।

Web Title: Dell to slash over 6600 jobs in latest tech layoffs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे