Delhi Budget 2024 LIVE: पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद, आतिशी ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें और वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2024 11:54 AM2024-03-04T11:54:25+5:302024-03-04T11:57:33+5:30
Delhi Budget 2024 LIVE: मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
Delhi Budget 2024 LIVE: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को बजट पेश करने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद लिया। सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट प्रस्तुत किया था।
दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री @AtishiAAP Delhi Budget 2024-25 पेश कर रहीं हैं l LIVE #KejriwalKaRamRajyahttps://t.co/Gb1Hw0FIMB
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
Delhi Finance Minister Atishi took blessings from former Deputy CM Manish Sisodia's mother before presenting the budget.
— ANI (@ANI) March 4, 2024
Atishi will present the 10th budget of the Kejriwal government today. pic.twitter.com/CHApR95wO2
आतिशी को पिछले साल मार्च में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और वह आज अपना पहला बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘2015 से 2022 तक हर साल मनीष जी का बजट भाषण सुना है। मैं आज जब उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश करने जा रही हूं, तो उससे पहले मनीष जी की पत्नी और उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया।’’
बजट के बीच विधानसभा में गूंजा
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
Manish Sisodia जी का नाम 🔥🙌
यह @msisodia जी का ही विज़न है, जिसके चलते आज दिल्ली सरकार के बजट की चर्चा देश-विदेश में होती है।#KejriwalKaRamRajyapic.twitter.com/XBhb0epMSk
माननीय वित्तमंत्री @AtishiAAP जी रामराज्य की अवधारणा पर तैयार किया अपना पहला बजट पेश करने के लिए दिल्ली विधानसभा पहुँची।#KejriwalKaRamRajyapic.twitter.com/zUjYYIqm49
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
वित्त मंत्री आतिशी ने राज्य विधानसभा में अपने पहले बजट भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार राम राज्य का सपना पूरा करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए। वित्त मंत्री आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
जय श्री राम !
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024
भगवान राम के आदर्शों और राम राज्य की अवधारणा पर बना दिल्ली का Budget पेश करेगी केजरीवाल सरकार।#KejriwalKaRamRajyapic.twitter.com/HkG7Vpsz3k