देबरॉय ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये सोने पर आयात शुल्क घटाने की वकालत की

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:54 IST2020-12-10T22:54:27+5:302020-12-10T22:54:27+5:30

Debroy advocated reducing import duty on gold to curb smuggling | देबरॉय ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये सोने पर आयात शुल्क घटाने की वकालत की

देबरॉय ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये सोने पर आयात शुल्क घटाने की वकालत की

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि इसके आयात पर शुल्क को कम किया जाये। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

सेंटर फार सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित एक आभासी कार्यक्रम का संबोधित करते हुये दबरॉय ने कहा कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा पिछले 40 साल से ज्यों का त्यों बना हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक तस्करी का मामला है, अन्य कई बातों के साथ मेरा मानना है कि इसमें सबसे बेहतर प्रतिकारक आयात शुल्क को कम करना हो सकता है। मेरा मानना है कि (सोने पर) आयात शुल्क को कम किया जाना चाहिये।’’

देबरॉय ने यह भी नोट किया कि तस्करी कुछ अन्य कारकों जैसे कि मुद्रा की विनिमय दर में घटबढ़ की वजह से भी होती है। ‘‘कभी कभी मादक पदार्थों की तस्करी भी होती है लेकिन व्यापक तौर पर यह ऊंचे आयात शुल्क की वजह से ही होती है।’’

देबरॉय ने यह भी कहा कि भारत में सोने का कितना स्टॉक है इसके बारे में आंकड़े अधिक विश्वसनीय नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में ज्यादातर सोना आभूषणों के रूप में है। यह सोने के बिस्कुट अथवा सिक्कों के रूप में नहीं है, इसका अर्थ यही है कि इस मामले में मूल्यांकन का गंभीर मुद्दा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debroy advocated reducing import duty on gold to curb smuggling

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे