DDA Flat Scheme: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवास योजना की शुरुआत,  5,500 फ्लैट शामिल, डीडीए वेबसाइट पर करें अप्लाई, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2023 10:41 AM2023-07-01T10:41:48+5:302023-07-01T10:43:05+5:30

DDA Flat Scheme: डीडीए ने बताया कि यह कदम सभी के लिये किफायती आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और डीडीए के आवास की उपलब्धता को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिये उपराज्यपाल वीके सक्सेना के "लगातार मार्गदर्शन" के अनुरूप उठाया गया है।

DDA Flat Scheme Housing scheme started 'first come, first serve' basis, 5500 flats apply on DDA website, know everything www-dda-gov-in | DDA Flat Scheme: ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवास योजना की शुरुआत,  5,500 फ्लैट शामिल, डीडीए वेबसाइट पर करें अप्लाई, जानें सबकुछ

file photo

Highlightsपहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को मंजूरी दे दी। नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे।

DDA Flat Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक आवास योजना की शुरुआत की, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीडीए ने बताया कि यह कदम सभी के लिये किफायती आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और डीडीए के आवास की उपलब्धता को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिये उपराज्यपाल वीके सक्सेना के "लगातार मार्गदर्शन" के अनुरूप उठाया गया है।

डीडीए की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ने 14 जून को शहरी निकाय की ऑनलाइन पहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को मंजूरी दे दी, जिसमें टोकन राशि का भुगतान करके पसंदीदा इलाके में फ्लैट बुक करने की सुविधा थी। योजना के तहत, नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। 

Web Title: DDA Flat Scheme Housing scheme started 'first come, first serve' basis, 5500 flats apply on DDA website, know everything www-dda-gov-in

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे