डाटा पैटर्न्स के आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा अभिदान मिला

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:15 IST2021-12-16T21:15:04+5:302021-12-16T21:15:04+5:30

Data Patterns IPO subscribed 119.62 times | डाटा पैटर्न्स के आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा अभिदान मिला

डाटा पैटर्न्स के आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की आपूर्ति करने वाली डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लि. का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बृहस्पतिवार को 119.62 गुना ज्यादा अभिदान के साथ बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, अभिदान के आखिरी दिन आईपीओ के तहत निर्धारित 70,97,285 शेयर के मुकाबले 84,89,85,725 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 254.22 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के मामले में 190.86 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) को 23.14 गुना ज्यादा अभिदान मिला।

आईपीओ में बिक्री की पेशकश (ओएफएस) के तहत 240 करोड़ रुपये तक के 59,52,550 इक्विटी शेयर शामिल थे।

आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 555-585 रुपये प्रति शेयर था।

इससे पहले डेटा पैटर्न्स ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Data Patterns IPO subscribed 119.62 times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे