क्रेडआर ने वित्त पोषण के हालिया चक्र 48.1 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:20 IST2021-07-01T17:20:18+5:302021-07-01T17:20:18+5:30

CredR raises Rs 48.1 cr in recent round of funding | क्रेडआर ने वित्त पोषण के हालिया चक्र 48.1 करोड़ रुपये जुटाए

क्रेडआर ने वित्त पोषण के हालिया चक्र 48.1 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, एक जुलाई बेंगलुरू स्थित इंक्रेडेबल टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड (क्रेडआर) ने वित्त पोषण के हालिया चक्र में 48.1 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी इस्तेमाल किए गए दुपहियावाहनों के संगठित बाजार में काम करती है।

कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस चक्र में यामाहा मोटर्स की अगुआई में मौजूदा निवेशक ओमिड्यार नेटवर्क इंडिया और एट रोड्स वेंचर्स के साथ ही एस्टार्क वेंचर्स ने भागीदारी की।

पुराने दोपहिया वाहन की बिक्री करने वाली क्रेडआर ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में शोरूम खोले हैं और ताजा चक्र में जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बाजार में स्थिति मजबूत करने, तकनीकी क्षमता को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।

क्रेडआर के सह-संस्थापक शशिधर नंदीगम ने कहा कि यामाहा मोटर्स के साथ हमारी यह भागीदारी ग्राहकों को इस्तेमाल किए गए दुपहिया वाहनों को खरीदने बेचने का अच्छा विपल्प सुलभ कराने की हमारी साझा नीति को दर्शाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CredR raises Rs 48.1 cr in recent round of funding

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे