क्रेडेन्ट इन्फोऐज ने कोटक सिक्योरिटीज से 10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी

By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:14 IST2021-07-09T19:14:15+5:302021-07-09T19:14:15+5:30

Credent InfoEdge raises Rs 10 cr capital from Kotak Securities | क्रेडेन्ट इन्फोऐज ने कोटक सिक्योरिटीज से 10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी

क्रेडेन्ट इन्फोऐज ने कोटक सिक्योरिटीज से 10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी

नयी दिल्ली, नौ जुलाई वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी क्रेडेन्ट इन्फोऐज प्राइवेट लि. (केआईपीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कारोबार को बढ़ाने को लेकर कोटक सिक्योरिटीज लि. से 10 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है।

कोलकाता की कंपनी अपने दो ब्रांड स्टॉकएज और ई-लर्न मार्केट के जरिये ग्राहकों को शेयर बाजार आंकड़ा विश्लेषण और वित्तीय शिक्षा उपलब्ध कराती है। कंपनी इससे पहले रमेश दमानी, इंडियामार्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल जैसे अन्य निवेशकों से पूंजी जुटा चुकी है।

कंपनी के बयान के अनुसार यह कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (केएसएल) के हाल में पेश किए गए स्टार्टअप निवेश और जुड़ाव कार्यक्रम के तहत पहला वित्त पोषण है। कंपनी इस कोष का उपयोग अपने ई-लर्निंग और विश्लेषण कारोबार को सुदृढ़ करने में करेगी और अपने आंकड़े तथा प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाएगी।

स्टॉकएज और ई-लर्नर मार्केट्स के सह-संस्थापक और निदेशक विवेक बजाज ने बयान में कहा, ‘‘हम निवेशक के रूप में कोटक को जोड़कर उत्साहित हैं... देश में वित्तीय बाजार का दायरा बढ़ रहा है, हम नये निवेशकों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।’’

क्रेडेन्ट इन्फोऐज फिलहाल 20 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रही है और उसकी योजना इसे बढ़ाकर एक करोड़ करने की है। पहली बार निवेश करने वालों के बीच वित्तीय बाजार के प्रति जागरूकता की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए वित्त पोषण प्राप्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Credent InfoEdge raises Rs 10 cr capital from Kotak Securities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे