देश का स्मार्टफोन निर्यात 2020 में 1.5 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 23, 2020 23:05 IST2020-11-23T23:05:53+5:302020-11-23T23:05:53+5:30

Country's smartphone exports expected to cross $ 1.5 billion in 2020 | देश का स्मार्टफोन निर्यात 2020 में 1.5 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद

देश का स्मार्टफोन निर्यात 2020 में 1.5 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 23 नवंबर देश से अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, रूस समेत अन्य देशों को स्मार्टफोन का निर्यात 2020 में 1.5 अरब डॉलर (11,113 करोड़ रुपये से अधिक) के पार करने की उम्मीद है।

शोध कंपनी टेकआर्क ने अपनी ‘भारतीय मोबाइल फोन निर्यात बाजार स्कैन’ रपट सोमवार को जारी की। रपट के मुताबिक देश से कुल निर्यात किए जाने वाले स्मार्टफोन का मूल्य 2020 में 1.5 अरब डॉलर को पार करने की उम्मीद है।

देश से निर्यात होने वाले कुल मोबाइल फोन में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 98 प्रतिशत से अधिक है।

टेकआर्क के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कवूसा ने कहा, ‘‘ भारत संयुक्त अरब अमीरात और पड़ोसी दक्षेस देशों को कुछ समय से मोबाइल फोन का निर्यात कर रहा है। हालांकि ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल ने भारत को वास्तव में मोबाइल फोन का वैश्विक निर्यातक बनाने में मदद की है।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत से 24 देशों को मोबाइल फोन का निर्यात किया जा रहा है। इनमें से कुछ देश उसे और आगे निर्यात कर रहे हैं जैसे कि संयुक्त अरब अमीरात इसे अन्य बाजारों में भेज देता है।

कवूसा ने कहा कि हाल में सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की घोषणा की है। यह देश को भविष्य में वैश्विक मोबाइल एवं कलपुर्जा विनिर्माता बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Country's smartphone exports expected to cross $ 1.5 billion in 2020

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे