लाइव न्यूज़ :

देश के कच्चे तेल उत्पादन में गिरावट जारी, जुलाई में 3.2 प्रतिशत घटा: सरकारी आंकड़ा

By भाषा | Updated: August 24, 2021 19:10 IST

Open in App

देश में कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट का रुख जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी का उत्पादन लक्ष्य से कम रहने के कारण जुलाई में उत्पादन में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार कच्चे तेल का उत्पादन सालाना आधार पर जुलाई में 3.2 प्रतिशत घटकर 25 लाख टन रहा। वहीं अप्रैल-जुलाई के दौरान 3.37 प्रतिशत कम होकर 99 लाख टन रहा। देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने जुलाई में 16 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया। यह पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 4.2 प्रतिशत कम है जबकि 17 लाख टन के लक्ष्य से 3.8 प्रतिशत कम है। इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान ओएनजीसी का तेल उत्पादन 4.8 प्रतिशत घटकर 64 लाख टन रहा। हालांकि, प्राकृतिक गैस के मामले में स्थिति उलट है। रिलायंस-बीपी के केजी-डी6 फील्ड की वजह से गैस उत्पादन सालाना आधार पर 18.36 प्रतिशत बढ़कर 2.9 अरब घन मीटर रहा। वहीं अप्रैल-जुलाई में यह करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 11 अरब घन मीटर रहा। आंकड़े के अनुसार ओएनजीसी के क्षेत्रों से गैस उत्पादन 10 प्रतिशत से अधिक घटा जबकि पूर्वी अपतटीय क्षेत्रों से उत्पादन 12 गुना बढ़कर 57.313 करोड़ घन मीटर रहा। पूर्वी अपतटीय क्षेत्र में ही केजी-डी6 फील्ड स्थित है। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘गैस उत्पादन में वृद्धि केजी-डीडब्ल्यूएल-98/3 ब्लॉक (केजी-डी6) के डी-34 फील्ड के योगदान की वजह से है। इस क्षेत्र से उत्पादन 18 दिसंबर, 2020 को शुरू हुआ। वहीं क्षेत्र के सुदूर संकुल के कुओं से उत्पादन 25 अप्रैल, 2021 से शुरू हुआ। ईंधन मांग बढ़ने के साथ तेल रिफाइनरी कंपनियों ने जुलाई में अधिक कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया। आलोच्य महीने में 1.94 करोड़ टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण हुआ जो एक साल पहले जुलाई 2020 के मुकाबले 9.6 प्रतिशत अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनियों ने 1.1 करोड़ टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया जो 5.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं निजी रिफाइनरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जुलाई के दौरान 14.4 प्रतिशत अधिक कच्चे तेल को ईंधन में बदला। कुल मिलाकर रिफाइनरियों ने जुलाई में अपनी स्थापित क्षमता का 91.34 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारWindfall Tax: मोदी सरकार ने खत्म किया ये टैक्स?, आखिर किसे होगा फायदा, 1 जुलाई 2022 को लगाया था कर

कारोबारइंडियन ऑयल, ONGC और गेल पर लगा जुर्माना, बोर्ड में निदेशकों की नियुक्ति कर पाने में रहें असफल

कारोबारIOC-HPCL-BPCL-ONGC-MRPL: 34 लाख रुपये का जुर्माना, निदेशकों की नियुक्ति में विफल रहने पर कार्रवाई, जानिए सबकुछ

कारोबारShare Market: LIC, SBI, ONGC का बाजार में आज रहा जलवा, सिपला, जोमैटो का नहीं चला कोई जादू

कारोबारShare Market: आज के ये 5 स्टॉक, जिनमें निवेश कर कमाएं बेहतर रिटर्न

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि