लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस के चलते मंदी की चपेट में आ सकती है विश्व अर्थव्यवस्था, वैश्विक एजेंसी ने जताई आशंका

By भाषा | Updated: March 3, 2020 14:20 IST

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर सोमवार को जारी एक विशेष रिपोर्ट में कहा अभी भी यह उम्मीद की जा रही है कि इस साल कुल मिलाकर विश्व अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी रहेगी और अगले साल इसमें और तेजी आयेगी।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के फैलने से इस तिमाही में वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आ सकती है। विश्व जीडीपी में इससे पहले तिमाही-दर- तिमाही आधार पर 2008 के अंत में गिरावट दर्ज की गई थी।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वाली एक एजेंसी का कहना है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के फैलने से इस तिमाही में वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट आ सकती है। एक दशक से भी अधिक समय पहले उपजे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के बाद पहली बार ऐसा होगा।

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर सोमवार को जारी एक विशेष रिपोर्ट में कहा अभी भी यह उम्मीद की जा रही है कि इस साल कुल मिलाकर विश्व अर्थव्यवस्था में वृद्धि जारी रहेगी और अगले साल इसमें और तेजी आयेगी।

संगठन ने हालांकि 2020 के लिये वैश्विक आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को करीब आधा प्रतिशत अंक कम करके 2.4 प्रतिशत कर दिया और कहा कि यदि वायरस दुनिया में व्यापक तौर पर फैल जाता है और लंबे समय तक इसका असर रहता है तो यह वृद्धि 1.5 प्रतिशत तक भी रह सकती है।

विश्व जीडीपी में इससे पहले तिमाही-दर- तिमाही आधार पर 2008 के अंत में गिरावट दर्ज की गई थी। उस समय दुनिया में वित्तीय संकट गहरा गया था। वार्षिक आधार पर यदि बात की जाये तो 2009 में विश्व अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी। ओईसीडी ने कहा कि चीन में उत्पादन घटने का असर खासतौर से एशिया पर तो असर पड़ ही रहा है इसके साथ ही वह कंपनियां भी इससे प्रभावित हो रही है जो कि उसके माल पर निर्भर हैं।

इस बीच एएफपी की एक खबर के मुताबिक समूह7 और यूरोक्षेत्र के वित्त मंत्री बुधवार को आपस में फोन पर बातचीत करेंगे। मंत्री आपस में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे और ‘‘उठाये जा रहे कदमों को लेकर समन्वय स्थापित करेंगे।’’ फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रुनो ली मायरे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मायरे ने फ्रांस-2 टेलीविजन पर कहा, ‘‘हमारे बीच यह बातचीत फोन पर होगी -- क्योंकि आपको ज्यादा यात्रा करने से बचना चाहिये -- यह समूह 7 (जी7) के बीच कोरोना वायरस को देखते हुये आपसी समन्वय स्थापित करने के लिये होगी।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एक बातचीत बुधवार को यूरोक्षेत्र के वित्त मंत्रियों के बीच भी होगी। इसमें भी समन्वित कार्रवाई को लेकर निर्णय किया जायेगा।

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?