Lockdown: लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्लेन में खाना नहीं देगा इंडिगो, जानें और क्या होंगे बदलाव

By भाषा | Published: April 10, 2020 12:56 PM2020-04-10T12:56:34+5:302020-04-10T12:56:34+5:30

भारत में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक सेवाएं रद्द हैं. हालांकि कोरोना संकट से लड़ने के लिए विशेष विमानों को उड़ने की अनुमति हैं.

Coronavirus update: IndiGo to discontinue on-board meal service post lockdown | Lockdown: लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्लेन में खाना नहीं देगा इंडिगो, जानें और क्या होंगे बदलाव

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, कई राज्यों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है.लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनियां के आगे की तैयारियों की मद्देनजर जुट गई हैं.

भारत में कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के खत्म होने और वाणिज्यिक यात्री विमानों के फिर से उड़ान भरने के बाद इंडिगो बार-बार अपने विमानों की अच्छे तरीके से सफाई करेगा। इंडिगो ने कहा है कि कुछ वक्त के लिए विमान में भोजन परोसना बंद करेगा अैर हवाईअड्डे पर चलने वाली बसों में अधिकतम 50 फीसदी सीटें ही भरेगा।

एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इन जैसी परिस्थितियों में कंपनियां वृद्धि या लाभ का प्रबंधन नहीं करती बल्कि नकदी के प्रवाह का प्रबंधन करती है। इसका मतलब है कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी के प्रवाह पर है। हम अपनी सभी निर्धारित लागतों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें कम करने के रास्ते तलाश रहे हैं।’’

दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद इंडिगो की योजना सबसे पहले सेवाओं को शुरू करना तथा धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाना होगा। दत्ता ने शुक्रवार को कर्मचारियों को किए ईमेल में कहा, ‘‘हम हमेशा से सुरक्षा का अधिक ख्याल रखते हैं और अब हमें स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए हम अपनी कई संचालनात्मक प्रक्रियाओं को बदलने पर विचार कर रहे हैं। नयी प्रक्रियाएं अभी तय नहीं हुई हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘लेकिन हम अपने विमानों को पहले के मुकाबले कई बार अच्छे तरीके से साफ करेंगे, हम कुछ समय के लिए विमान में भोजन परोसने की सेवा बंद करेंगे और हम अपने कोच को 50 प्रतिशत तक ही भरेंगे। हम जल्द ही नयी प्रक्रियाएं लेकर आएंगे।’’ भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर रखा है।

इसके साथ ही सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को इस अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, भारतीय विमानन नियामक (डीजीसीए) ने बंद के दौरान मालवाहक विमानों, तट पर हेलीकॉप्टर अभियानों, इलाज मुहैया कराने के लिए आवश्यक विमानों और विशेष उड़ानों को अनुमति दे रखी है। 

Web Title: Coronavirus update: IndiGo to discontinue on-board meal service post lockdown

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे