ठळक मुद्दे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी विमानों को संचानल बंद है। इससे एयलाइन के राजस्व में पिछले कुछ सप्ताह में बड़ी गिरावट हुई है।
नयी दिल्ली: एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को करीब 200 पायलटों की संविदा निलंबित कर दी। ये पायलट सेवानिवृत्त होने के बाद फिर से नियुक्त किए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी विमानों को संचानल बंद है। इससे एयलाइन के राजस्व में पिछले कुछ सप्ताह में बड़ी गिरावट हुई है।
इसको देखते हुए एयरलाइन ने उन सभी 200 पायलटों की संविदा निलंबित कर दी है जिन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद फिर से नियुक्त किया गया था। राष्ट्रीय एयरलाइन ने पहले ही चालक दल के सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों के लिए अगले तीन महीने तक भत्ते में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है ताकि कोरोना वायरस महामारी के बीच धन की बचत हो सके।