कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: April 13, 2021 16:13 IST2021-04-13T16:13:47+5:302021-04-13T16:13:47+5:30

Coriander futures fall due to weak demand | कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को धनिया की कीमत 82 रुपये की गिरावट के साथ 7,106 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 82 रुपये अथवा 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,106 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

धनिया के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 82 रुपये अथवा 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,182 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 9,460 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्य रूप से यहां धनिया वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coriander futures fall due to weak demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे