उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग अगले कुछ वर्षों में स्थिर वृद्धि करेगा: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया

By भाषा | Published: July 21, 2021 04:20 PM2021-07-21T16:20:53+5:302021-07-21T16:20:53+5:30

Consumer electronics industry to see steady growth in next few years: Whirlpool of India | उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग अगले कुछ वर्षों में स्थिर वृद्धि करेगा: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग अगले कुछ वर्षों में स्थिर वृद्धि करेगा: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया

नयी दिल्ली, 21 जुलाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिडेट ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण उपभोक्ताओं और घरेलू उपकरणों के बीच संबंधों में बुनियादी बदलाव आ रहा है क्योंकि लोग घर पर अधिक समय बिता रहे हैं, ऐसे में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के उद्योग में अगले कुछ वर्षों में स्थिर वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि महामारी के बाद की दुनिया में 'कहीं से भी काम' करने की संस्कृति के सामान्य होने की उम्मीद है। इसके साथ घर को आरामदायक और उत्पादक बनाने पर अधिक जोर दिया जाएगा, जिसे सक्षम करने के लिए घरेलू उपकरणों की भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा।

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विशाल भोला ने कंपनी की 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों के नाम अपने संदेश में लिखा, "लोगों के घर पर ज्यादा समय बिताने के साथ, हमने उनके घर के साथ उनके संबंधों और घर में जीवन को बेहतर बनाने की उनकी इच्छा में एक बुनियादी बदलाव देखा है।"

उन्होंने घरेलू उपकरणों की बदलती हुई भूमिका को लेकर कहा, "उन्हें अब विलासिता वाले खर्च या सोच समझकर किए जाने वाले खर्च के रूप में नहीं बल्कि परिवार की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी जरूरतों के रूप में देखा जाता है।"

भोला ने कहा कि भारत में घरेलू उपकरणों का बढ़ता इस्तेमाल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के लिए एक शुभ संकेत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consumer electronics industry to see steady growth in next few years: Whirlpool of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे