कनॉट प्लेस दुनिया का 17वां सबसे महंगा कार्यालय बाजार: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:13 IST2021-12-14T17:13:42+5:302021-12-14T17:13:42+5:30

Connaught Place 17th most expensive office market in the world: Report | कनॉट प्लेस दुनिया का 17वां सबसे महंगा कार्यालय बाजार: रिपोर्ट

कनॉट प्लेस दुनिया का 17वां सबसे महंगा कार्यालय बाजार: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी का कनॉट प्लेस इलाका इस साल दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय बाजार में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल यह 25वें स्थान पर था।

संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल के अनुसार, कनॉट प्लेस में कार्यालयों के लिए जगह लेने की वार्षिक औसत लागत 109 डॉलर प्रति वर्ग फुट है।

कंपनी ने महंगे कार्यालय स्थलों पर अपनी निगरानी रिपोर्ट (पोर्ट) में कहा कि न्यूयॉर्क-मिडटाउन और हांगकांग-सेंट्रल संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय बाजार हैं। वहां किराये पर कार्यालय लेने का वार्षिक खर्च औसतन 261 डॉलर प्रति वर्ग फुट है।

इसके बाद बीजिंग-फाइनेंस स्ट्रीट, लंदन-वेस्ट एंड और सिलिकॉन वैली वैश्विक सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं।

एशिया प्रशांत क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 सबसे महंगे कार्यालय बाजारों में से छह आते हैं।

जेएलएल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली का दिल समझे जाने वाला कनॉट प्लेस में कार्यालय के लिए किराया देश में सबसे महंगा है। मुंबई का बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला-कांप्लेक्स) 102 डॉलर प्रतिवर्ष की लागत के साथ देश में दूसरा सबसे महंगा कार्यालय बाजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Connaught Place 17th most expensive office market in the world: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे