पेटीएम वॉलेट पर कंपनी सूत्र ने दी सफाई, कहा- 'जियो या किसी कंपनी के साथ कोई डील नहीं हुई'

By आकाश चौरसिया | Published: February 6, 2024 10:56 AM2024-02-06T10:56:14+5:302024-02-06T11:05:57+5:30

इस बात को लेकर पेटीएम की ओर से कहा गया है कि कंपनी ऐसी किसी भी बिक्री की बात को लेकर रिलायंस या किसी और कंपनी से बात नहीं कर रही है। आईएनसी 42 की रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है। 

Company gave clarification on Paytm wallet said There is no deal with Jio or any company | पेटीएम वॉलेट पर कंपनी सूत्र ने दी सफाई, कहा- 'जियो या किसी कंपनी के साथ कोई डील नहीं हुई'

फाइल फोटो

Highlightsपेटीएम की ओर से कहा गया है कि कंपनी वॉलेट बिजनेस को लेकर कोई डील नहीं कर रहीकंपनी ने इसे मात्र अफवाह बतायापेटीएम की ओर से कोई भी अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है

नई दिल्ली: मार्केट में चल रही अफवाहों के बीच फिनटेक जायंट्स पेटीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वो पेटीएम बैंक को लेकर किसी भी कंपनी से बात नहीं कर रहे हैं। यह बात कंपनी के सूत्रों के हवाले से है। मीडिया में ऐसी खबरे आ रही थी कि पेटीएम वॉलेट बिजनेस को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइेंसियल सर्विस खरीद सकती है। लेकिन, इस बात को लेकर पेटीएम की ओर से कहा गया है कि कंपनी ऐसी किसी भी बिक्री की बात को लेकर रिलायंस या किसी और कंपनी से बात नहीं कर रही है। आईएनसी 42 की रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है। 

हिंदू बिजनेस लाइन रिपोर्ट के मुताबिक, संकटग्रस्त फिनटेक पेटीएम को एचडीएफसी बैंक और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित कुछ कंपनियों बिक्री प्रक्रिया में आगे चल रही है। हालांकि, पेटीएम की ओर से कोई भी अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। मिंट भी इस बात को पूरी तरह से सही नहीं मान रहा है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक प्रवक्ता ने अधिकारिक रूप से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा, "हम इसपर किसी भी टिप्पणी करने से मना किया। हम पूरी तरह से नियामक के निर्देशों का पालन करते हैं, और टीम का प्रयास पीपीबीएल द्वारा पेश किए गए उत्पादों के साथ एक सहज ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करना है"।  

मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आई कि पेटीएम वॉलेट सर्विसेज को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बेच रही है, इस खबर के बाद जियो कंपनी के शेयर बीएसई में 14 फीसदी की बढ़त हुई थी। सोमवार को बीएसई पर जियो फिन कंपनी के शेयर 13.91% बढ़कर 289.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

Web Title: Company gave clarification on Paytm wallet said There is no deal with Jio or any company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे