कंपनियों ने शराब की घर पर आपूर्ति करने की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: April 19, 2021 22:48 IST2021-04-19T22:48:38+5:302021-04-19T22:48:38+5:30

Companies sought permission to supply liquor at home | कंपनियों ने शराब की घर पर आपूर्ति करने की अनुमति मांगी

कंपनियों ने शराब की घर पर आपूर्ति करने की अनुमति मांगी

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल शराब बनाने वाली कंपनियों ने दिल्ली सरकार से इसकी आपूर्ति घरों तक करने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये सोमवार की शाम से छह दिन के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के çबाद शराब की दुकानों पर पीने वालों की लंबी कतारें लग गयी हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक छह दिन के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के तुरंत बाद शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गयी।

शराब बनाने वाली घरेलू कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेश्न ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिये कड़ी पाबंदियां लगायी गयी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की डिलिवरी घर तक करने की अनुमति दी है।

सीआईएबीसी के अनुसार, करीब एक सप्ताह के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी।

संगठन के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा, ‘‘हमने सोमवार को जो देखा, वह लोगों के बीच घबराहट का नतीजा था। यह लोगों के जेहन में पिछले साल के ‘लॉकडाउन’ की याद का परिणाम है। देश भर में लाखों लोग शराब पीते हैं और वे नहीं चाहते कि उन्हें उससे वंचित होना पड़े।’’

सीआईएबीसी ने उम्मीद जतायी कि लोग और शराब दुकानदार कोविड की रोकथाम से जुड़े व्यवहार यानी मास्क लगाना और उचित दूरी समेत अन्य जरूरी उपायों का पालन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Companies sought permission to supply liquor at home

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे