भारत और बांग्लादेश के बीच रेल मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं बहाल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:21 IST2021-08-01T20:21:14+5:302021-08-01T20:21:14+5:30

Commercial services resumed on rail route between India and Bangladesh | भारत और बांग्लादेश के बीच रेल मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं बहाल

भारत और बांग्लादेश के बीच रेल मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं बहाल

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), एक अगस्त भारत और बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं रविवार को एक मालगाड़ी के पड़ोसी देश की यात्रा के साथ बहाल हो गयीं। यह रेल मार्ग 50 साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा था।

इस रेल मार्ग का पुनरुद्धार किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने 17 दिसंबर, 2020 इसका उद्घाटन किया था। हालांकि, महामारी की स्थिति के कारण उसके बाद आधिकारिक तौर पर मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चली।

पत्थर के चिप्स से लदी 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी रविवार सुबह साढ़े दस बजे अलीपुरद्वार के डिमडिमा स्टेशन से निकली। यह हल्दीबाड़ी के रास्ते बांग्लादेश के चिलाहाटी जाएगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा था, "हल्दीबाड़ी और चिलाहाटी के बीच पहली व्यावसायिक सेवा रविवार को शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial services resumed on rail route between India and Bangladesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे