चीन की हिसेंस कंपनी भारत में लगाएगी टीवी विनिर्माण संयंत्र

By भाषा | Updated: June 10, 2021 21:35 IST2021-06-10T21:35:18+5:302021-06-10T21:35:18+5:30

China's Hisense company to set up TV manufacturing plant in India | चीन की हिसेंस कंपनी भारत में लगाएगी टीवी विनिर्माण संयंत्र

चीन की हिसेंस कंपनी भारत में लगाएगी टीवी विनिर्माण संयंत्र

नयी दिल्ली दस जून (भाष) चीन की इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी हिसेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में एक टीवी विनिर्माण संयंत्र लगाने के साथ अपनी उत्पाद सूची का विस्तार करेगी।

कंपनी ने पिछले वर्ष वीडियोटैक्स कंपनी के साथ भारत में कदम रखा था और अब उसकी अगले दो वर्ष के भीतर टीवी विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना है।

हिसेंस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि टंडन ने कहा, ‘‘हिसेंस ने पिछले वर्ष भारत में कदम रखा था और हमें ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। टीवी की बढ़ती मांग को देखते हुए हमने बीस लाख इकाई की उत्पादन क्षमता वाला संयंत्र लगाने की योजना बनाई हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इसके अलावा लेसर टीवी, क्यूएलइडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, कपड़े और बर्तन धोने वाली मशीन, माइक्रोवेव और रसोई से संबंधित अन्य उपकरणों के उत्पादन पर भी जोर देगी।

कंपनी की वैश्विक स्तर पर 160 देशों में मौजूदगी है। उसके दक्षिण अफ्रीका, स्लोवेनिया, सर्बिया, मेक्सिको, चेक में उसके 14 विनिर्माण केंद्र भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's Hisense company to set up TV manufacturing plant in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे