चंद्रशेखर ने देश में विकसित 'इंडस' किट पेश किया

By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:46 IST2021-10-18T23:46:40+5:302021-10-18T23:46:40+5:30

Chandrashekhar introduced the indigenously developed 'Indus' kit | चंद्रशेखर ने देश में विकसित 'इंडस' किट पेश किया

चंद्रशेखर ने देश में विकसित 'इंडस' किट पेश किया

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को देश में विकसित 'इंडस' (इनोवेशन डेवलपमेंट अपस्किलिंग) किट पेश किया।

स्मार्ट प्रौद्योगिकी समाधानों के विकास के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) द्वारा विकसित यह ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) किट एक क्रेडिट कार्ड के आकार की है, जो छह सेंसर और अन्य उपकरणों से लैस है। इसकी कीमत 2500 रुपये प्रति इकाई है।

उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय एक सूत्रधार/भागीदार की भूमिका निभाएगा और बाजार और पूंजी तक पहुंच सहित विकास और नवाचार को उत्प्रेरित करने के लिए समर्थन प्रदान करने को लेकर काम करेगा। यह प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए अहम क्षण है।’’

बयान में कहा गया कि ठोस और आसानी से वहनीय आईओटी किट ड्रोन सहित अनुप्रयोगों की एक श्रृंखला में स्थानीय और स्मार्ट समाधानों के विकास की सुविधा प्रदान करेगा।

यह किट जल्द ही गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर उपलब्ध होगा। सीडीएसी भी इस तकनीक को व्यावसायिक उत्पादन के लिए स्टार्टअप कंपनियों को हस्तांतरित करने के लिए तैयार है।

चंद्रशेखर ने सीडीएसी-बेंगलुरु में विकसित अन्य नवीन तकनीकों का भी निरीक्षण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandrashekhar introduced the indigenously developed 'Indus' kit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे