राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर सीईएसएल करेगी 10 रुपये में एलईडी बल्ब का वितरण
By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:27 IST2021-12-10T19:27:55+5:302021-12-10T19:27:55+5:30

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर सीईएसएल करेगी 10 रुपये में एलईडी बल्ब का वितरण
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड (सीईएसएल) 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम उजाला योजना के तहत 10 रुपये प्रति एलईडी बल्ब का वितरण करेगी।
सीईएसएल बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की पूर्ण अनुषंगी है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर इस बार कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड अपनी प्रमुख योजना ग्राम उजाला का विस्तार करेगी।’’
इस पहल के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 2,579 गांवों में दस रुपये प्रति बल्ब की बेहद कम दर से एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा।
यह योजना मार्च 2021 में शुरू की गई थी और इसके तहत बिहार और उत्तर प्रदेश में अब तक 33 लाख से अधिक एलईडी बल्ब बांटे जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।