सीईएसएल ने एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया खरीदने के लिए निविदा निकाली

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:23 IST2021-08-06T17:23:03+5:302021-08-06T17:23:03+5:30

CESL floats tender to buy one lakh electric three wheelers | सीईएसएल ने एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया खरीदने के लिए निविदा निकाली

सीईएसएल ने एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया खरीदने के लिए निविदा निकाली

नयी दिल्ली छह अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने बिजली से चलने वाले एक लाख तिपहिया वाहन खरीदने के लिए निविदा जारी की है।

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी सीईएसएल ने एक बयान में कहा कि उसने तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए प्रस्ताव जारी किया है।

कंपनी ने बताया कि उसने तिपहिया वाहनों की अलग-अलग श्रेणियों की खरीद के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) से निविदाएँ मंगाई हैं। इसमें कचरा निपटान, माल ढुलाई लोडर, भोजन और वैक्सीन परिवहन और यात्री ऑटो जैसे तिपहिया वाहन शामिल हैं।

सीईएसएल इन वाहनों को उन कंपनियों को पट्टे पर देगी, जो उससे सेवाएं लेना चाहती हैं। साथ ही कंपनी इन तिपहिया वाहनों की सीधी खरीद में रुचि रखने वाली किसी भी कंपनी को बिक्री के लिए डिजिटल मंच के जरिये उपलब्ध कराएगी।

सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, ‘‘सीईएसएल का लक्ष्य सामर्थ्य और पहुंच पर ध्यान केंद्रित करके भारत में परिवहन प्रणाली के बड़े पैमाने पर परिवर्तन को उत्प्रेरित करना है। हम दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया वाहनों समेत इलेक्ट्रिक बसों और उनसे जुड़े चार्जिंग ढांचे पर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CESL floats tender to buy one lakh electric three wheelers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे