सेंचुरीप्लाई आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाएगी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:03 IST2021-12-23T21:03:18+5:302021-12-23T21:03:18+5:30

Centuryply to set up factory in Andhra Pradesh | सेंचुरीप्लाई आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाएगी

सेंचुरीप्लाई आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाएगी

अमरावती, 23 दिसंबर सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में एक नया एकीकृत लकड़ी पैनल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।

लकड़ी पैनल विनिर्माता कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित संयंत्र की आधारशिला रखी।

इसमें कहा गया है, “सेंचुरीप्लाई का संयंत्र इस क्षेत्र में व्यापार परिदृश्य को बदल देगा। कंपनी 1600 करोड़ रुपये के नियोजित परियोजना निवेश के पहले चरण में 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2000 और 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर सेंचुरीप्लाई के अध्यक्ष सज्जन भजनका ने कहा कि निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Centuryply to set up factory in Andhra Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे