ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए: गहलोत

By भाषा | Updated: February 24, 2021 18:56 IST2021-02-24T18:56:08+5:302021-02-24T18:56:08+5:30

Central government should find ways to give relief on increase in fuel prices: Gehlot | ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए: गहलोत

ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए: गहलोत

जयपुर, 23 फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को राहत देने के तरीके खोजने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को समाधान खोजना चाहिए और उन लोगों को राहत देनी चाहिए जो ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण दिक्कतें झेल रहे हैं। सरकार चलाने वालों को लोगों की बदहाली के बारे में सोचना चाहिए।’’

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट रही है लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को लूट रही है।’’

वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे गहलोत ने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अच्छे वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि कठिन हालात होने के बावजूद जनकल्याणकारी बजट आया है। हमने एक भी सेक्टर को छोड़ा नहीं है। किसान, मजदूर, सबको राहत देने का प्रयास किया गया है। कोई नया कर नहीं लगाया है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘उपचुनाव नहीं...विपक्ष तो मध्यावधि चुनाव की बात कर रहा है।’'

गहलोत ने कहा, ‘‘मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे..पांच साल सरकार चलेगी। अगली बार भी कांग्रेस ही सरकार बनायेगी।’’

राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपने बजट में किसी नये कर का प्रावधान नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should find ways to give relief on increase in fuel prices: Gehlot

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे