कारट्रेड टेक की बाजार में सुस्त शुरुआत, करीब आठ प्रतिशत गिरकर बंद हुआ शेयर

By भाषा | Published: August 20, 2021 10:56 PM2021-08-20T22:56:53+5:302021-08-20T22:56:53+5:30

Cartrade Tech's sluggish start in the market, the stock closed down almost eight percent | कारट्रेड टेक की बाजार में सुस्त शुरुआत, करीब आठ प्रतिशत गिरकर बंद हुआ शेयर

कारट्रेड टेक की बाजार में सुस्त शुरुआत, करीब आठ प्रतिशत गिरकर बंद हुआ शेयर

कारट्रेड टेक के शेयर की शुक्रवार को सूचीबद्धता के पहले दिन सुस्त शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर कारोबार की समाप्ति पर 1,618 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। कारट्रेड के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,600 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 8.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,476 रुपये पर आ गए और अंत में कुछ सुधार लेते हुये 7.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,500.10 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर शेयर 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,599.80 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इसके बाद यह 7.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,491 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,875.57 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कारट्रेड टेक के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 20.29 गुना ज्यादा आवेदन मिला था। 2,998.51 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच रखा गया था। कारट्रेड मंच ग्राहकों को पुरानी कारों के साथ ही नई कारों को खरीदने और बेचने की सुविधा देता है। इसकी स्थापना 2009 में हुई थी जिसे -- वारबर्ग पिनकस, टेमासेक, जेपी मार्गन और मार्च कैपिटल जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cartrade Tech's sluggish start in the market, the stock closed down almost eight percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Cartrade Tech