जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न

By भाषा | Published: November 30, 2020 08:33 PM2020-11-30T20:33:34+5:302020-11-30T20:33:34+5:30

'Cartist Festival' of vehicle enthusiasts concludes in Jaipur | जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न

जयपुर में वाहन कलाप्रेमियों का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' संपन्न

जयपुर, 29 नवम्बर कलाकारों, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों और डिजाइनरों का चार दिवसीय ‘कार्टिस्ट फेस्टिवल’ सोमवार को सम्पन्न हुआ।

कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि उत्सव में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, कलाकार, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ, डिजाइनर व अन्य हस्तियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस कला व ऑटोमोबाइल उत्सव में कई प्रख्यात कलाकारों के सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें पद्मश्री शाकिर अली, विनय शर्मा, वीर मुंशी, वाजित खान, स्वरूप बिस्वास, निताशा जैनी, लुबना सेन, सुधांशु सुथार और पूनम नायर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में एक क्लासिक एंबेसडर का इंस्टॉलेशन शामिल है, जिसे स्वर्णिम पत्तों के डिजाइनों से कवर किया गया है। 'ओल्ड इज गोल्ड' नामक इस इंस्टॉलेशन के जरिए पुराने वाहनों को सावधानीपूर्वक तरीके से नष्ट किए जाने के महत्व को दर्शाया गया है।

कार्टिस्ट फेस्टिवल को समर्थन करने के लिए लखनऊ, बीकानेर, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, इंदौर, सांगली जैसे शहरों के कलाकारों ने कोविड की स्थिति के मद्देनजर सभी सुरक्षा सावधानियों को अपनाते हुए फेस्टिवल के आभासी मंच पर अपने घरों से कलाकृतियां बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Cartist Festival' of vehicle enthusiasts concludes in Jaipur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे