कैपिटा ने ईस्ट वेंचर्स, अन्य से 1.5 करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

By भाषा | Published: October 6, 2021 12:52 PM2021-10-06T12:52:45+5:302021-10-06T12:52:45+5:30

Capita raises $15 million in funding from East Ventures, others | कैपिटा ने ईस्ट वेंचर्स, अन्य से 1.5 करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

कैपिटा ने ईस्ट वेंचर्स, अन्य से 1.5 करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर इक्विटी प्रबंधन मंच कैपिटा ने बुधवार को कहा कि उसने ईस्ट वेंचर्स (ग्रोथ फंड), वल्कन कैपिटल और अन्य से 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंडिया पार्टनर्स एवं मासम्यूचुअल वेंचर्स सहित मौजूदा निवेशकों और एनवाईसीए ने भी निवेश के सीरीज ए राउंड में हिस्सा लिया।

ऑल्टो पार्टनर्स, के3 वेंचर्स, मिशन होल्डिंग्स, अंजलि बंसल (अवाना कैपिटल की संस्थापक) और सुजीत कुमार (उड़ान के सह-संस्थापक) सहित भारत, सिंगापुर और इंडोनेशिया में कई मौजूदा एंजल निवेशकों ने भी इस दौर में निवेश किया।

कैपिटा ने इससे पहले निवेश के अलग-अलग दौर में कुल 70.25 लाख डॉलर जुटाए थे।

बयान में कहा गया कि इस दौर से प्राप्त आय के साथ कैपिटा ने अपने मंच पर और उत्पादों को जोड़ने की योजना बनायी है।

कैपिटा ने एक डिजिटल मार्केटप्लेस के माध्यम से तरलता समाधान की सुविधा देने की भी योजना बनायी है जो कंपनियों के लिए उनके निवेशकों और कर्मचारी हितधारकों के बीच लेनदेन को सक्षम बनाता है।

इसमें कहा गया कि निवेश के इस नये दौर के साथ कैपिटा सिंगापुर, इंडोनेशिया और भारत में अपने ग्राहक आधार को बढ़ाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Capita raises $15 million in funding from East Ventures, others

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे