45 वर्ष सरकारी सेवा, जी-20 के पूर्व शेरपा अमिताभ कांत कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 15:44 IST2025-06-27T15:43:23+5:302025-06-27T15:44:00+5:30

केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कांत को जुलाई 2022 में भारत का जी20 शेरपा नियुक्त किया गया था।

canada Fairfax appoints Amitabh Kant senior advisor 45 years government service former G-20 Sherpa Canadian billionaire Prem Watsa company Financial Holdings L. | 45 वर्ष सरकारी सेवा, जी-20 के पूर्व शेरपा अमिताभ कांत कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त

file photo

Highlightsअमिताभ का हमारे फेयरफैक्स परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।45 वर्ष की अपनी सरकारी सेवा के दौरान कई कार्यभार संभाले।

नई दिल्लीः कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की। फेयरफैक्स ने बयान में कहा कि जी-20 के पूर्व शेरपा कांत की आर्थिक वृद्धि, नवाचार और सतत विकास में व्यापक विशेषज्ञता से भारत में कंपनी के दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम वत्स ने कहा, ‘‘ हम अमिताभ का हमारे फेयरफैक्स परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।’’

केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कांत को जुलाई 2022 में भारत का जी20 शेरपा नियुक्त किया गया था। उन्होंने 45 वर्ष की अपनी सरकारी सेवा के दौरान कई कार्यभार संभाले। फेयरफैक्स एक होल्डिंग कंपनी है, जो अपनी अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से मुख्य रूप से संपत्ति और दुर्घटना बीमा तथा पुनर्बीमा के संबंधित निवेश प्रबंधन में लगी हुई है।

Web Title: canada Fairfax appoints Amitabh Kant senior advisor 45 years government service former G-20 Sherpa Canadian billionaire Prem Watsa company Financial Holdings L.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे