लद्दाख के पश्मिना के पूर्ण दोहन के लिये केन्द्र सरकार से मदद की गुहार

By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:36 IST2020-11-11T21:36:32+5:302020-11-11T21:36:32+5:30

Calling for help from central government for full exploitation of Ladakh pashmina | लद्दाख के पश्मिना के पूर्ण दोहन के लिये केन्द्र सरकार से मदद की गुहार

लद्दाख के पश्मिना के पूर्ण दोहन के लिये केन्द्र सरकार से मदद की गुहार

लेह, 11 नवंबर संघ शासित लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने प्रदेश में तैयार होने वाली पश्मीना का पूर्ण आर्थिक दोहन किये जाने को लेकर केन्द्र सरकार से मदद मांगी है।

माथुर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई)मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष नई दिल्ली में हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यह बात कही।

प्रवक्ता ने कहा कि माथुर ने गडकरी से मंगलवार को लद्दाख में सड़क परियोजनाओं के सिलसिले में मुलाकात की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने पश्मीना को युवाओं के लिये राजस्व सृजन और ग्रामीण आजीविका का साधन बनाने में प्रोत्साहन देने के लिये केन्द्र सरकार से समर्थन पर जोर दिया।

माथुर ने बैठक में जोजिला सुरंग पर काम शुरू करने के लिये सड़क परिवहन मंत्री का धन्यवाद भी किया। इस सुरंग के तैयार हो जाने के बाद कश्मीर और लद्दाख के बीच हर मौसम में उपलब्ध रहने वाली सड़क उपलब्ध होगी।

वर्तमान में श्रीनगर से लेकर लेह तक का 434 किलोमीटर का यह राष्ट्रीय राजमार्ग जोजिला पास में भारी बर्फबारी के चलते साल में चार से पांच महीने बंद रहता है।

प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जोजिला सुरंग का काम कुछ ही सालों में पूरा कर लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Calling for help from central government for full exploitation of Ladakh pashmina

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे