कैट ने अमेजन पर गांजा की कथित बिक्री की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:46 IST2021-11-17T18:46:08+5:302021-11-17T18:46:08+5:30

CAIT seeks probe into alleged sale of hemp on Amazon | कैट ने अमेजन पर गांजा की कथित बिक्री की जांच की मांग की

कैट ने अमेजन पर गांजा की कथित बिक्री की जांच की मांग की

नयी दिल्ली, 17 नवंबर खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने प्रतिबंधित पदार्थ गांजा बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मंच के कथित इस्तेमाल की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से संपर्क किया है। वहीं अमेजन ने अपने स्तर पर मामले की जांच करने की बात कही है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को एनसीबी के निदेशक को एक पत्र भेजकर मामले को तत्काल संज्ञान में लेने का आग्रह किया। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अवैध गतिविधियों में अमेजन की संलिप्तता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और एनडीपीएस कानून एवं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत जांच की जानी चाहिए।’’

इस बारे में संपर्क करने पर अमेजन इंडिया ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बारे में हमें बताया गया है और हम वर्तमान में इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या विक्रेता की ओर से कोई गलत काम किया गया है। हम जांच अधिकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कानून का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।’’

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने एक ऑनलाइन गांजा बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।

अधिकारी के अनुसार आरोपी एक प्रमुख ई-कॉमर्स फर्म के जरिये रैकेट का संचालन कर रहे थे, जिसे मुनाफे में हिस्सा मिलता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAIT seeks probe into alleged sale of hemp on Amazon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे