केयर्न ने असम गैस कंपनी को एक लाख घन मीटर गैस बेचने के लिए समझौता किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:13 IST2021-12-16T20:13:07+5:302021-12-16T20:13:07+5:30

Cairn signs agreement to sell one lakh cubic meters of gas to Assam Gas Company | केयर्न ने असम गैस कंपनी को एक लाख घन मीटर गैस बेचने के लिए समझौता किया

केयर्न ने असम गैस कंपनी को एक लाख घन मीटर गैस बेचने के लिए समझौता किया

गुवाहाटी, 16 दिसंबर केयर्न ऑयल एंड गैस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र की असम गैस कंपनी लिमिटेड (एजीसीएल) को प्रति दिन एक लाख घन मीटर (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस बेचेगी।

दोनों कंपनियों ने असम के उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी की मौजूदगी में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एक संयुक्त बयान के मुताबिक, ‘‘इस समझौते के तहत एजीसीएल केयर्न के हजारीगांव फील्ड से एक लाख एससीएमडी गैस खरीदेगी।’’

एजीसीएल के प्रबंध निदेशक गोकुल चंद्र स्वर्गियारी ने कहा कि निजी तेल कंपनी के साथ जुड़ने से असम में ऊर्जा की उपलब्धता में सुधार होगा और चाय बागानों सहित कई कई उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

केयर्न ऑयल एंड गैस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रचुर साह ने कहा कि कंपनी को उत्तर पूर्व में बड़ी क्षमता की उम्मीद है और वह इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cairn signs agreement to sell one lakh cubic meters of gas to Assam Gas Company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे