मंत्रिमंडल ने औषधि क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: February 24, 2021 17:55 IST2021-02-24T17:55:43+5:302021-02-24T17:55:43+5:30

मंत्रिमंडल ने औषधि क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 24 फरवरी सरकार ने बुधवार को दवाओं के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी। इस कदम से क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का नया निवेश आने का अनुमान है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार योजना से घरेलू विनिर्माताओं को लाभ होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्राहकों के लिये व्यापक स्तर पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। इससे औषधि क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है।
दवाओं के लिये पीएलआई योजना से देश में उच्च मूल्य के उत्पादों के उत्पादन की उम्मीद है। साथ ही निर्यात में मूल्यवर्धन बढ़ेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार अगले छह साल 2022-23 से 2027-28 के दौरान बिक्री में 2,94,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि और निर्यात में 1,96,000 करोड़ रुपये का की अतिरिक्त वृद्धि होने का अनुमानित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।