बायजूस ने बिना पूर्व नोटिस के कर्मचारियों को फोन कॉल के जरिए थमाया 'त्यागपत्र'

By आकाश चौरसिया | Published: April 2, 2024 04:15 PM2024-04-02T16:15:51+5:302024-04-02T16:20:16+5:30

BYJUS starts layoffs via phone calls between financial strain | बायजूस ने बिना पूर्व नोटिस के कर्मचारियों को फोन कॉल के जरिए थमाया 'त्यागपत्र'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजूस ने कंपनी से छंटनी शुरू कर दी है और इसकी जानकारी कंपनी फोन कॉल के जरिए दे रही है। लेकिन आर्थिक संकट के बीच एक बात निकल कर जो सामने आ रही है वो ये है कि बिना किसी को पूर्व में नोटिस दिए सिर्फ ये जानकारी दी जा रही है कि आपको नौकरी से निकाल दिया गया है। इस बात की रिपोर्ट मनीकंट्रोल ने दी है। 

मनीकंट्रोल रिपोर्ट की मानें तो किसी भी कर्मचारियों को दोबारा परफॉर्मेंस सुधारने की योजना के बारे में बताए बिना सीधे फोन करके कहा जा रहा है कि आपको निकाल दिया गया है। इस राउंड में कंपनी करीब 100 से लेकर 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले 2 साल में लगभग 10,000 कर्मियों को कंपनी से निकाला है। 

बायजू के चार निवेशकों के एक समूह ने एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल), बैंगलोर बेंच के समक्ष कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ उत्पीड़न और कुप्रबंधन का मुकदमा दायर किया था, जिसमें सीईओ बायजू रवींद्रन सहित संस्थापकों को बाहर करने और एक नया बोर्ड नियुक्त करने की मांग की गई थी।

Web Title: BYJUS starts layoffs via phone calls between financial strain

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे