कारोबारी दिग्गजों ने किया केरल को आधुनिक अर्थव्यवस्था बनाने का समर्थन
By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:11 IST2021-02-04T17:11:47+5:302021-02-04T17:11:47+5:30

कारोबारी दिग्गजों ने किया केरल को आधुनिक अर्थव्यवस्था बनाने का समर्थन
तिरुवनंतपुरम, चार फरवरी रतन टाटा और आनंद महिंद्रा सहित भारतीय उद्गोग जगत की दिग्गज हस्तियों ने केरल के प्राकृतिक सौंदर्य को प्रभावित किए बिना राज्य को औद्योगिक विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया है।
इसबीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सरकार अपने उत्पादों के वैश्विक विपणन के लिए निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना पर विचार करेगी।
राज्य योजना बोर्ड द्वारा विचार मंच ‘केरल लुक्स अहेड’ के तहत आयोजित एक विशेष ऑनलाइन सत्र में इन उद्योगपतियों ने कहा कि राज्य में उद्योग के अनुकूल माहौल है और वृद्धि के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्रों की पहचान की।
टाटा ट्रस्ट के चेयरपर्सन रतन टाटा ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और परामर्श से केरल को एक ऐसी औद्योगिक विकास नीति बनाने में मदद मिलेगी, जो राज्य की सुंदरता को खराब किए बिना सूचना प्रौद्योगिकी और पारंपरिक पर्यटन जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दे।
महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा कि केरल हरित उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभर सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।