दालों पर स्टॉक सीमा के खिलाफ इंदौर की मंडियों में कारोबार बंद

By भाषा | Published: July 5, 2021 04:17 PM2021-07-05T16:17:33+5:302021-07-05T16:17:33+5:30

Business closed in Indore mandis against stock limit on pulses | दालों पर स्टॉक सीमा के खिलाफ इंदौर की मंडियों में कारोबार बंद

दालों पर स्टॉक सीमा के खिलाफ इंदौर की मंडियों में कारोबार बंद

इंदौर, पांच जुलाई मूंग को छोड़कर अन्य सभी दालों की स्टॉक सीमा तय किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर विरोध तेज करते हुए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में सोमवार को कारोबारियों ने माल की खरीद-फरोख्त नहीं की।

इंदौर अनाज-तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि दालों पर स्टॉक सीमा लगाने के फैसले के खिलाफ शहर के छावनी क्षेत्र स्थित संयोगितागंज मंडी और लक्ष्मी बाई नगर मंडी के कुल 800 कारोबारियों ने माल की कोई खरीद फरोख्त नहीं की।

उन्होंने कहा, "मंडियों में प्रमुख दलहन सरकार के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे पहले ही बिक रही हैं। दालों पर स्टॉक सीमा लगाने के बाद इनके दाम और गिरेंगे जिससे कारोबारियों व किसानों, दोनों को नुकसान होगा।"

इस बीच, प्रमुख कारोबारी संगठन मध्य प्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि दालों पर लागू स्टॉक सीमा के खिलाफ राज्य की सभी 270 कृषि उपज मंडियों में कल मंगलवार को कारोबार नहीं होगा।

उन्होंने मांग की कि सरकार को दालों पर स्टॉक सीमा तय करने का फैसला वापस लेना चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने महंगाई और जमाखोरी रोकने के लिए शुक्रवार को मूंग को छोड़कर अन्य सभी दालों की स्टॉक सीमा तत्काल प्रभाव से तय कर दी थी। यह सीमा थोक व खुदरा विक्रेताओं, आयातकों और मिल मालिकों के लिए 31 अक्टूबर तक लागू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business closed in Indore mandis against stock limit on pulses

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे