कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 6, 2021 00:04 IST2021-07-06T00:04:16+5:302021-07-06T00:04:16+5:30

Business activity rises for sixth straight week: Nomura report | कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट

कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट

मुंबई, पांच जुलाई जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील के साथ कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी हैं।

‘नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स’ (एनआईबीआरआई) चार जून को समाप्त सप्ताह के लिये बढ़कर 91.3 रहा जो इससे पूर्व सप्ताह में 86.3 था। ताजा सूचकांक महामारी पूर्व अंक से केवल 8.7 प्रतिशत और दूसरी लहर से पहले के मुकाबले 3.6 प्रतिशत कम है।

पिछले सप्ताह के मुकाबले बिजली मांग 6.9 प्रतिशत बढ़ी। पिछले सप्ताह इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि श्रम भागीदारी दर घटकर 39.6 प्रतिशत रही।

नोमुरा के अनुसार विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) में कमी और रेल माल ढुलाई राजस्व के स्थिर रहने के बवजूद, निर्यात-आयात, जीएसटी ई-वे बिल और वाहन तथा डीजल बिक्री मई के मुकाबले जून में सुधरी है।

ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव जून तिमाही तक सीमित रहने की संभावना है। उसने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिये आर्थिक वृद्धि दर 10.4 प्रतिशत रहने के अनुमान को बरकरार रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business activity rises for sixth straight week: Nomura report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे