1 फरवरी, 2024 से लागू होंगे ये नियम, नहीं रजिस्टर हुए तो हो जाएगी देर, यहां जानिए पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 02:17 PM2024-01-29T14:17:55+5:302024-01-29T14:31:44+5:30

बजट पेश होने के साथ ही 1 फरवरी, 2024 ये छह नए नियम अपना रूप ले लेंगे। इससे होगा ये कि सामान्य लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है।

budget These rules applicable from 1 February 2024 if you do not register then late | 1 फरवरी, 2024 से लागू होंगे ये नियम, नहीं रजिस्टर हुए तो हो जाएगी देर, यहां जानिए पूरी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsबजट पेश होने के साथ ही ये छह नए नियम अपना रूप लेने जा रहे हैंइससे पहले आम उपभोक्ता को रहना होगा सतर्क बस कुछ आसान से नियम को फॉलो करें, तो हो जाएंगे रजिस्टर

नई दिल्ली: बजट पेश होने के साथ ही ये छह नए नियम अपना रूप ले लेंगे। इससे होगा ये कि सामान्य लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है। इस सूची में पहले बात आती है रिजर्व बैंक की, जो बैंक धारकों को अब 5 लाख रुपए आसानी से ट्रांसफर करने की छूट देने जा रहा है। इस बात का सर्कुलर पिछले वर्ष 31 अक्टूबर, 2023 को जारी कर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किया था।

इसके अलावा अभी तक जिन फास्टैग उपभोक्ता ने अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है। उन सभी को 31 जनवरी यानी अंतिम तारीख तक ऐसा करना होगा। इस बात की घोषणा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने की है। 

वहीं, 12 जनवरी, 2024 से पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (एनपीएस) ने विज्ञापन जारी कर बताया था कि न्यू पेंशन स्कीम के लिए नए नियम लागू हो गए हैं, जिन्हें 1 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा। जारी सर्कुलर के मुताबिक, एनपीएस अकाउंट अपने निजी खाते से 25 फीसदी तक रुपये की निकासी कर सकते हैं। लेकिन, नियोक्ता द्वारा इस अकाउंट में योगदान दिए पैसों पर यह छूट लागू नहीं होगी। 

इसके लिए आपको एक आवेदन करना होगा, इसके बाद प्राप्तकर्ता को नामित करने के लिए सरकारी नोडल कार्यालय द्वारा नामांकित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बादी ही एनपीएस धारक अपना पैसा निकाल पाएंगे।  

स्टैट बैंक ऑफ इंडिया होमलोन देने जा रहा है, जो करीब 65 बेसिस प्वाइंट्स की छूट पर होगा। ग्राहकों को यह छूट तभी मिल पाएगी, जब इस प्रक्रिया के लिए एक निर्धारित फी 31, जनवरी 2024 से पहले जमा कर देंगे। 

आखिर में पंजाब एंड सिंध बैंक धन लक्ष्मी के तहत सावधि जमा करने की स्कीम सिर्फ 31 जनवरी, 2024 तक ही है अन्यथा आप इससे दूर हो जाएंगे। 

Web Title: budget These rules applicable from 1 February 2024 if you do not register then late

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे