विकासशील देशों को एस्ट्राजेनेका कोविड टीके की दो करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगा ब्रिटेन : जॉनसन

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:18 IST2021-10-30T17:18:59+5:302021-10-30T17:18:59+5:30

Britain to provide 20 million doses of AstraZeneca Kovid vaccine to developing countries: Johnson | विकासशील देशों को एस्ट्राजेनेका कोविड टीके की दो करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगा ब्रिटेन : जॉनसन

विकासशील देशों को एस्ट्राजेनेका कोविड टीके की दो करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगा ब्रिटेन : जॉनसन

रोम, 30 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उनका देश एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके की दो करोड़ खुराक विकासशील देशों को मुफ्त उपलब्ध कराएगा। यह उन देशों के साथ टीकों को साझा करने के प्रयासों का हिस्सा है, जहां टीकों की कमी है।

जॉनसन ने शनिवार से शुरू होने वाले जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए रोम पहुंचते पर यह घोषणा की।

ब्रिटेन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स टीका-साझाकरण कार्यक्रम में एक करोड़ खुराकें भेजी गई हैं, और आने वाले हफ्तों में एक करोड़ और खुराकें भेजी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि वे एक करोड़ खुराक पहले ही वितरित कर चुके हैं और यह कदम 2022 के मध्य तक जरूरतमंद देशों के साथ 10 करोड़ खुराक साझा करने की ब्रिटेन की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।

जॉनसन ने आर्थिक महाशक्तियों के क्लब से 2022 के अंत तक पूरी दुनिया को टीका लगाने के लिए जोर देने का आग्रह करते हुए कहा कि जी-20 के रूप में हमारी पहली प्राथमिकता टीकों के तीव्र, उचित और वैश्विक वितरण के साथ आगे बढ़ने की होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain to provide 20 million doses of AstraZeneca Kovid vaccine to developing countries: Johnson

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे