ब्रिटेन ने ‘लॉकडाउन’ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिये एकमुश्त अनुदान की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:45 IST2021-01-05T20:45:21+5:302021-01-05T20:45:21+5:30

Britain announces lump-sum grants to help 'lockdown' affected areas | ब्रिटेन ने ‘लॉकडाउन’ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिये एकमुश्त अनुदान की घोषणा की

ब्रिटेन ने ‘लॉकडाउन’ प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिये एकमुश्त अनुदान की घोषणा की

लंदन, पांच जनवरी ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को घोषणा की कि ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित खुदरा, होटल-रेस्तरां जैसे प्रभावित क्षेत्रों की मदद और रोजगार को बचाने के लिये 9,000 पौंड तक का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़ाई से लागू किये जा रहे ‘लॉकडाउन’ के बीच यह घोषणा की गयी है। भारतीय मूल के वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि वह मध्य फरवरी से बंद इन क्षेत्रों की कंपनियों की मदद के लिये 4 अरब पौंड के बराबर अन्य कदम उठा रहे हैं।

सुनक ने कहा, ‘‘वायरस का नया प्रकार हम सभी के लिये बड़ी चुनौतियां पेश कर रहे हैं। हमें टीकाकरण के साथ पाबंदियों को और कड़ा किये जाने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान हमने लोगों के जीवन और आजीविका को बचाने के लिये तेजी से कदम उठाये। आज हम प्रभावित कंपनियों की मदद और रोजगार को समर्थन देने के लिये नकदी डाले जाने की घोषणा कर रहे हैं। इससे कंपनियों को आने वाले महीनों में संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी अैर सबसे महत्वपूर्ण यह रोजगार को बनाये रखने में सहायक होगा....।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain announces lump-sum grants to help 'lockdown' affected areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे