ब्रिजस्टोन इंडिया ने बायोमास बॉयलर संयंत्र शुरू किया, कार्बन उत्सर्जन में होगी कमी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:10 IST2021-09-07T19:10:31+5:302021-09-07T19:10:31+5:30

Bridgestone India commissions biomass boiler plant, will reduce carbon emissions | ब्रिजस्टोन इंडिया ने बायोमास बॉयलर संयंत्र शुरू किया, कार्बन उत्सर्जन में होगी कमी

ब्रिजस्टोन इंडिया ने बायोमास बॉयलर संयंत्र शुरू किया, कार्बन उत्सर्जन में होगी कमी

नयी दिल्ली, सात सितंबर ब्रिजस्टोन इंडिया ने मंगलवार को पुणे स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में एक कार्बन सापेक्ष बॉयलर संयंत्र को चालू किया है, जिससे कार्बन डाई ऑक्साइड (सीओ2) के उत्सर्जन में 19,396 टन प्रति वर्ष की कमी होने का अनुमान है।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह पहल ब्रिजस्टोन समूह द्वारा वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर अपने संपूर्ण सीओ2 उत्सर्जन में 50 प्रतिशत तक कमी लाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

ब्रिजस्टोन इंडिया ने कहा, ‘‘थर्मेक्स ऑनसाइट एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सहयोग से तैयार किए गए इस संयंत्र में कृषि अपशिष्ट से बने कार्बन सापेक्ष बायोमास ब्रिकेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। पूरी क्षमता के साथ संचालित होने पर इस बॉयलर से प्रति वर्ष 1,23,236 टन भाप तैयार होगी और सीओ2 के उत्सर्जन में प्रति वर्ष 19,396 टन की कमी होगी।’’

ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक पराग सतपुते ने कहा, ‘‘यह बॉयलर संयंत्र ब्रिजस्टोन के वैश्विक संयंत्रों में तीसरा और ब्रिजस्टोन के ईएमआईए (यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और अफ्रीका) क्षेत्र में पहला है। इस उपलब्धि पर हमें गर्व है... इस संयंत्र के जरिए हम एक टन भाप तैयार करने में 0.157 टन कार्बनडाई आक्साइड बचाएंगे। इससे ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के इस्तेमाल के मुकाबले सालाना 69 लाख रुपये की बचत भी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bridgestone India commissions biomass boiler plant, will reduce carbon emissions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे