share bazar: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,000 अंक के पार

By भाषा | Published: June 18, 2020 05:42 PM2020-06-18T17:42:05+5:302020-06-18T17:42:05+5:30

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद यहां बाजार में तेजी आई है।बीएसई सेंसेक्स 700 अंक तक चढ़ा।

Bounce in stock market, Sensex rises by 700 points, Nifty crosses 10,000 mark | share bazar: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,000 अंक के पार

सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,000 अंक के पार निकला

Highlights शेयर बाजार में एसई सेंसेक्स 700 अंक चढ़ गया।वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद यहां बाजार में तेजी आई है।

मुंबई: एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 700 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद यहां बाजार में तेजी आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुला, लेकिन इसने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी।

अंत में सेंसेक्स 700.13 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,208.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.50 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,091.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।

कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टीसीएस, ओएनजीसी और मारुति के शेयरों में गिरावट रही। आनंद राठी के प्रमुख शेयर शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच यहां बाजार सुस्ती के रुख के साथ खुले।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा है कि विकासशील एशिया 2020 में शायद ही कुछ वृद्धि दर्ज करे। हालांकि, दोपहर के कारोबार में बैंकों, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यहां बाजार में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।

वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रख था। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 83.31 लाख पर पहुंच गए हैं। अब तक इस महामारी से 4.48 लाख लोगों की जान गई है।

भारत में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,66,946 हो गया है। यहां इस महामारी से 12,237 लोगों की जान चा चुकी है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 76.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

 

 

Web Title: Bounce in stock market, Sensex rises by 700 points, Nifty crosses 10,000 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे