बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज में उन्नत सेडान कार पेश की , कीमत 62.9 लाख से शुरू

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:53 IST2021-06-24T19:53:55+5:302021-06-24T19:53:55+5:30

BMW introduces advanced sedan in 5 Series, starting at Rs 62.9 lakh | बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज में उन्नत सेडान कार पेश की , कीमत 62.9 लाख से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज में उन्नत सेडान कार पेश की , कीमत 62.9 लाख से शुरू

नई दिल्ली 24 जून जर्मनी की कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी 5 सीरीज सिडान कार का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतार दिया है और दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपये होगी।

भारत में निर्मित 5 सीरीज पेट्रोल ट्रिम विकल्प में बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट मॉडल के रूप में आएगी। जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये है। वहीं डीजल में इसके दो मॉडल बीएमडब्ल्यू 530डी एम स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू 520डी की कीमत क्रमश: 63.9 लाख रुपये और 71.9 लाख रुपये रखी गई हैं।

बीएमडब्ल्य 5 सीरीज के नए संस्करण में रिमोट कण्ट्रोल पार्किंग, हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल जैसे कई नए फीचर्स शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, ‘‘पचास वर्षों से बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने विश्व स्तर पर एक बेजोड़ स्थिति का आनंद लिया है और ड्राइविंग में अलग मुकाम स्थापित किया है। यह सीरीज अब युवा और स्मार्ट अंदाज में आएगी।’’

कंपनी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट मॉडल में चार सिलेंडर के साथ दो हजार लीटर का पेट्रोल इंजन होगा। जो 252 हॉर्सपवार और 350 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता पैदा करेगा। यह महज 6.1 सेकंड में 0 से 100 रफ़्तार को पकड़ सकती है।

इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 520डी लक्जरी लाइन 190 हॉर्सपवार और 400 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता के साथ 7.3 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार तक पहुंचने का दम रखती है।

वही बीएमडब्ल्यू 530डी मॉडल तीन हजार लीटर डीजल इंजन के साथ छह सिलेंडर के साथ आएगा, जो मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ने का दम रखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMW introduces advanced sedan in 5 Series, starting at Rs 62.9 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे