BMW India 2023: बीएमडब्ल्यू ने ने ‘एक्स1 एसड्राइव18आई एम स्पोर्ट’ को बाजार में उतारा, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2023 08:24 PM2023-05-04T20:24:47+5:302023-05-04T20:27:08+5:30

BMW India 2023: देश में ही कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में बनाई जा रही ‘एक्स1 एसड्राइव18आई एम स्पोर्ट’ 1,499 सीसी के तीन सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन से लैस है।

BMW India launches 'X1 sDrive18i M Sport' priced at Rs 48-9 lakh manufactured Chennai plant powered 1499 cc three-cylinder petrol engin | BMW India 2023: बीएमडब्ल्यू ने ने ‘एक्स1 एसड्राइव18आई एम स्पोर्ट’ को बाजार में उतारा, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

आलीशान एसएवी का इंतजार कर रहे ग्राहकों की कल्पनाओं को साकार किया है।

Highlightsकार विनिर्माता कंपनी ने बयान में बताया कि वाहन ग्राहकों को जून से मिलने लगेगा। ‘स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल’ (एसएवी) की शोरूम में कीमत 48.9 लाख रुपये है। आलीशान एसएवी का इंतजार कर रहे ग्राहकों की कल्पनाओं को साकार किया है।

BMW India 2023: कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक्स1 मॉडल के नए संस्करण को बाजार में उतारा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस ‘स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल’ (एसएवी) की शोरूम में कीमत 48.9 लाख रुपये है। देश में ही कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में बनाई जा रही ‘एक्स1 एसड्राइव18आई एम स्पोर्ट’ 1,499 सीसी के तीन सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन से लैस है।

कार विनिर्माता कंपनी ने बयान में बताया कि वाहन ग्राहकों को जून से मिलने लगेगा। भारत में बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा, “नई बीएमडब्ल्यू एक्स1 ने वास्तव में एक आलीशान एसएवी का इंतजार कर रहे ग्राहकों की कल्पनाओं को साकार किया है।”

Web Title: BMW India launches 'X1 sDrive18i M Sport' priced at Rs 48-9 lakh manufactured Chennai plant powered 1499 cc three-cylinder petrol engin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे