बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इंडिविजुअल 740ऐलाई एम का स्पोर्ट संस्करण उतारा, कीमत 1.42 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:20 IST2021-08-03T20:20:09+5:302021-08-03T20:20:09+5:30

BMW India Launches Sport Edition of Individual 740Alli M, Priced at Rs 1.42 Cr | बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इंडिविजुअल 740ऐलाई एम का स्पोर्ट संस्करण उतारा, कीमत 1.42 करोड़ रुपये

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इंडिविजुअल 740ऐलाई एम का स्पोर्ट संस्करण उतारा, कीमत 1.42 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली तीन अगस्त (भाष) बीएमडब्ल्यू इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसने इंडिविजुअल 740एलआई एम का स्पोर्ट संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपये रखी गई है।

जर्मनी की लग्जरी वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा कि चेन्नई के संयंत्र में निर्मित इस गाड़ी को बीएमडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू समूह इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल अब देश में चेन्नई संयंत्र में पहली बार बनाई जा रही है। यह बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज को एक नया आयाम देती है, जो विशिष्टता और प्रदर्शन का प्रतीक है।’’

कंपनी के अनुसार यह लग्जरी सेडान गाड़ी छह सिलेंडर के साथ तीन हजार सीसी वाले इंजन से लैस है। यह मात्र 5.6 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMW India Launches Sport Edition of Individual 740Alli M, Priced at Rs 1.42 Cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे