ब्लॉकचेन, क्रिप्टोक्यूरेंसी वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने में मददगार: पेपाल

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:34 IST2021-05-20T14:34:08+5:302021-05-20T14:34:08+5:30

Blockchain, cryptocurrency helpful in democratizing financial services: PayPal | ब्लॉकचेन, क्रिप्टोक्यूरेंसी वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने में मददगार: पेपाल

ब्लॉकचेन, क्रिप्टोक्यूरेंसी वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने में मददगार: पेपाल

नयी दिल्ली, 20 मई डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेपाल ने गुरुवार को कहा कि ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी द्वारा लाए गए तकनीकी बदलाव वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने और अधिक वित्तीय समावेशन में मदद कर सकते हैं।

पेपाल ने यह भी कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर उसके पास आक्रामक और रक्षात्मक रणनीति है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसका मंच उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित है।

पेपाल ईवीपी और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री शिवानंद ने कहा कि कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा बुनियादी ढांचा न केवल डिजिटल मुद्राओं का समर्थन करेगा, बल्कि समय के साथ सभी केंद्रीय बैंकों की डिजिटल मुद्राओं का समर्थन करने का इरादा भी है।

शिवानंद ने एक आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम ब्लॉकचेन और क्रिप्टो में भी बहुत दिलचस्पी रखते हैं। हम वास्तव में सोचते हैं कि यह प्रौद्योगिकी में एक बड़ा बदलाव है, जो हमें वित्तीय सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने और दुनिया भर के उन 1.8 अरब लोगों के लिए वित्तीय समावेशन को संभव बनाने में मदद करेगा, जो वर्तमान व्यवस्था में शामिल नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य डिजिटल परिसंपत्तियों की पहुंच और उपयोगिता को बढ़ाना और आगे चलकर धन के प्रबंधन की सुविधा प्रदान करना है।

पेपाल वर्तमान में चार क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blockchain, cryptocurrency helpful in democratizing financial services: PayPal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे