महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आयकर छापों में 275 करोड़ रुपये का कालाधन मिला: सीबीडीटी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:56 IST2021-11-16T20:56:05+5:302021-11-16T20:56:05+5:30

Black money worth Rs 275 cr found in Income Tax raids in Maharashtra, Andhra Pradesh, Telangana: CBDT | महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आयकर छापों में 275 करोड़ रुपये का कालाधन मिला: सीबीडीटी

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आयकर छापों में 275 करोड़ रुपये का कालाधन मिला: सीबीडीटी

नयी दिल्ली, 16 नवंबर आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पुणे स्थित एक खनन यंत्र और क्रेन जैसी भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है।

इसके तहत 11 नवंबर को सात शहरों में 25 जगहों पर छापेमारी की गई।

सीबीडीटी ने कहा कि इसके अलावा आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित तीन अलग-अलग रियल एस्टेट कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया।

यह छापेमारी 10 नवंबर को विशाखापत्तनम, हैदराबाद, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 30 स्थानों पर की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Black money worth Rs 275 cr found in Income Tax raids in Maharashtra, Andhra Pradesh, Telangana: CBDT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे