बिहार के मुख्यमंत्री एनटीपीसी को दो इकाइयों का करेंगे लोकार्पण

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:09 IST2021-11-26T20:09:19+5:302021-11-26T20:09:19+5:30

Bihar Chief Minister will inaugurate two units to NTPC | बिहार के मुख्यमंत्री एनटीपीसी को दो इकाइयों का करेंगे लोकार्पण

बिहार के मुख्यमंत्री एनटीपीसी को दो इकाइयों का करेंगे लोकार्पण

नयी दिल्ली, 26 नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली एनटीपीसी की बरौनी और बाढ़ में दो बिजली इकाइयां शनिवार को लोगों को समर्पित करेंगे। एक बयान में शुकव्रार को यह जानकारी दी गई।

एनटीपीसी समूह की बिहार में स्थापित क्षमता 7,970 मेगावाट है जबकि 1,980 मेगावाट की क्षमता निर्माणाधीन है।

बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री नितीश कुमार, केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की उपस्थिति में 500 मेगावाट क्षमता (250-250 गुना की दो इकाइयां) वाली एनटीपीसी के बरौनी ताप विद्युत केंद्र के दूसरे चरण और एनटीपीसी की बाढ़ अत्याधुनिक तापीय विद्युत परियोजना की पहली इकाई (660 मेगावाट) का 27 नवंबर को लोकार्पण करेंगे।"

इस दैरान केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, मुंगेर से लोकसभा सांसद राजीव रंजन समेत मुंगेर के विधायक नीरज कुमार और तेघरा से विधायक राम रतन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar Chief Minister will inaugurate two units to NTPC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे