अतिरिक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल, संजय मल्होत्रा को आरईसी का सीएमडी बनाया गया

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:22 IST2020-11-03T21:22:11+5:302020-11-03T21:22:11+5:30

Big reshuffle at Additional Secretary level, Sanjay Malhotra appointed as CMD of REC | अतिरिक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल, संजय मल्होत्रा को आरईसी का सीएमडी बनाया गया

अतिरिक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल, संजय मल्होत्रा को आरईसी का सीएमडी बनाया गया

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केन्द्र सरकार ने मंगलवार को अतिरिक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल किया। इसी संबंध में कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव संजय मल्होत्रा को आरईसी लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं।

आरईसी लिमिटेड (पूर्व में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन लिमिटेड) नवरत्न कंपनी है।

आदेश के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में महानिदेशक विनीत जोशी को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव वी एल कांता राव को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक (अधिग्रहण) बनाया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजय जाजू अब रक्षा उत्पाद विभाग में अतिरिक्त सचिव होंगे। इसके साथ ही कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अतुल कुमार अब कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे। वहीं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में संयुक्त सचिव कैलाश चंद गुप्ता को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। चंद्र शेखर कुमार पंचायती राज मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हुकुम सिंह मीणा भूमि संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाये गये हैं। मनोहर अगनानी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है, वहीं विवेक कुमार देवांगेन को बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है वहीं नीरजा शेखर अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे।

भारतीय रक्षा लेखा सेवा विभाग के अधिकारी विश्वजीत सहाय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इसके साथ ही 13 संयुक्त सचिवों को उनके मौजूदा स्थान पर ही प्रोन्नत करते हुये उन्हें अतिरिक्त सचिव बनाने को मंजूरी दी है।

आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को उसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

Web Title: Big reshuffle at Additional Secretary level, Sanjay Malhotra appointed as CMD of REC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे