भुवनेश सेठ ईओक्यू और एसईजेड के लिए निर्यात संवर्द्धन परिषद के निए चेयरमैन
By भाषा | Updated: August 29, 2021 17:31 IST2021-08-29T17:31:52+5:302021-08-29T17:31:52+5:30

भुवनेश सेठ ईओक्यू और एसईजेड के लिए निर्यात संवर्द्धन परिषद के निए चेयरमैन
भुवनेश सेठ को निर्यातोन्मुख इकाइयों (ईओयू)और विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिए निर्यात संवर्धन परिषद का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस परिषद का गठन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने किया है। परिषद ने रविवार को एक बयान में कहा कि वर्तमान में केंद्रीय संचालन परिषद के सदस्य के रूप में कार्यरत श्रीकांत बडिगा को सर्वसम्मति से नया वाइस-चेयरमैन चुना गया है। सेठ ने कहा कि परिषद 2022 तक देश के निर्यात को 400 अरब डॉलर तक ले जाने की दिशा में काम करेगी। वित्त वर्ष 2020-21 में सेज से निर्यात 7.6 लाख करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।