भेल ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से 400 करोड़ रुपये का आर्डर हासिल किया
By भाषा | Updated: March 30, 2021 16:09 IST2021-03-30T16:09:38+5:302021-03-30T16:09:38+5:30

भेल ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से 400 करोड़ रुपये का आर्डर हासिल किया
नयी दिल्ली, 30 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने इंडियन ऑयल की ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी में ‘सल्फर रिकवरी’ इकाई लगाने को लेकर 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (आईओसीएल) से सल्फर रिकवरी यूनिट लगाने का आर्डर हासिल किया है।’’
इस ऑर्डर के साथ भेल ने तेल एवं गैस की विपणन प्रक्रिया पैकेज कारोबार में कदम रखा है।
बयान के अनुसार 400 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर के तहत भेल आईओसीएल की ओडिशा में पारादीप रिफाइपरी में 525 टन प्रतिदिन ‘सल्फर रिकवरी’ इकाई लगाएगी।
कंपनी कारोबार को विविध रूप देने में लगी है और उसका उसे लाभ भी मिलने लगा है। नये क्षेत्रों में वृद्धि के लिहाज से भेल के लिये यह ऑर्डर काफी महत्वपूर्ण है।
ऑर्डर के तहत परियोजना को 25 महीने में पूरा करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।